Fri. Nov 1st, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने से होने वाली टी20 सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय महिला टीम घोषित हुई। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए स्पिनर आशा शोभना और बल्लेबाज साजना सजीवन को भारतीय महिला टीम में जगह दी गई। भारत और बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 28 अप्रैल से शुरू होगी। लेग स्पिनर शोभना ने फरवरी में आयोजित हुई महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में काफी प्रभावित किया था। शोभना ने डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व किया था। आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। शोभना ने आरसीबी की खिताबी जीत में अहम भूमिकर निभाते हुए 10 मैचों में 12 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ, सजीवन ने इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था और मुंबई इंडियंस के लिए सेमीफाइनल में 74 रन बनाए थे। हालांकि उनकी टीम वो मैच जीत नहीं सकी थी। आरसीबी की श्रेयांका पाटिल भी टीम में हैं, जबकि डी हेमलता ने अक्टूबर 2022 के बाद वापसी की है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने उतरेगी। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप भी बांग्लादेश में होना है। दोनों टीमों के बीच सीरीज सभी पांच मैच सिलहट में खेले जाएंगे। इस सीरीज के मुकाबले 28, 30 अप्रैल, दो मई, छह मई और नौ मई को खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *