बैडमिंटन में दीक्षा, कुणाल, यश, अभिषेक विजयी
आईटीबीपी अकादमी में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित शहीद टीकम सिंह नेगी स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। अंडर-15 बालिका वर्ग सिंगल में दीक्षा ध्यानी, बालक वर्ग में कुणाल रावत, यश गर्ग और अभिषेक विजयी रहे। अंडर-15 बालिका डबल्स में कशिश राजपूत और मीमांसा की जीत हुई। बता दें कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 97 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक डबल्स अंडर-19 में ऋषभ चौहान व विवेक थपलियाल ने नित्य मलिक व श्रेयांश की जोड़ी को 21-14, 21- 11 से हरा दिया। पुरुष सिंगल में रवि रावत ने चोटिल होने पर मैच छोड़ दिया जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी सोमन भूटिया को विजयी घोषित किया गया। दीक्षा ध्यानी ने पलक शर्मा को 21-9, 21-3 से हराया। अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में कुणाल रावत ने पार्थ मल्ला को 21-8, 21-11 से हरा दिया। अंडर-15 बालिका डबल्स के फाइनल में कशिश राजपूत व मीमांसा ने पलक व सोनिया की जोड़ी को 21-8, 21-16 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। पुरुष डबल्स में सोनम भूटिया व रवि की जोड़ी ने 21-18, 21-14 से जीत हासिल की। वेटरन डबल्स के फाइनल में अमर शर्मा, कामोद शर्मा ने 21-18, 21-14 से जीत हासिल की। ओपन महिला सिंगल में शालिनी शाह ने 23-21 और 21-8 से जीत दर्ज की। ऋषभ चौहान को साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। आईटीबीपी अकादमी निदेशक पीएस डंगवाल ने ब्लाइंड फुटबाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व भारतीय टीम के कप्तान शिवम सिंह नेगी, सोबेंद्र भंडारी, आईबीएफएफ के अंतरराष्ट्रीय भारतीय गोल गाइड सह कोच नरेश सिंह नयाल के साथ मसूरी के 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर शहीद टीकम सिंह नेगी के पिता राजेश नेगी, माता मनोरमा नेगी, पत्नी दीप्ति नेगी, डीआईजी आईटीबीपी अकादमी अजय पाल, डीआईजी राजेश शर्मा, कमांडेंट सोबन सिंह राणा, जीजू एस, समिति अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, महासचिव सैमुएल चंद्रा, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।