Mon. Nov 25th, 2024

मीडिया अधिकार को लेकर बीसीसीआई का सख्त रवैया, टीमों, कमेंटेटरों को दिए यह खास निर्देश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी कमेंटेटर, खिलाड़ी, आईपीएल फ्रेंचाइजों के मालिक और इनसे जुड़े सोशल मीडिया तथा कंटेट टीमों को सख्त हिदायत है कि वे मैच के दिन स्टेडियम की कोई भी फोटो या वीडियो अपने अकांउट पर शेयर नहीं करें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक वाक्या हुआ जहां एक पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जो ब्रॉडकास्टर अधिकारों का उल्लंघन है। बाद में उससे बीसीसीआई स्टाफ के सदस्य द्वारा वो पोस्ट डिलीट करवा दी गई। बीसीसीआई ने इस बात को लेकर टीमें, फ्रेंचाइजों के मालिका और सभी कमेंटेटरों को बता दिया है। भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, आईपीएल अधिकारों के लिए ब्रॉडकास्टर बड़ी राशि देते हैं, इसलिए कमेंटेटर मैच के दिन सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो पोस्ट नहीं कर सकते। एक ऐसा वाक्या सामने आया है जहां कमेंटेटर ने मैदान से इंस्टाग्राम लाइव किया और फोटो भी शेयर की। एक वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आए। यहां तक कि आईपीएल की टीमें भी लाइव मैच के वीडियो पोस्ट नहीं कर सकती। वे सीमित संख्या में फोटो डाल सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच अपडेट पोस्ट कर सकते हैं। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाता है तो फ्रेंचाइजी पर जुर्माना लगाया जाएगा। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कुछ खिलाड़ियों ने मैच के दिन फोटो पोस्ट किए थे और उन्हें इसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियों को भी मैच के दिन ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई है। खिलाड़ियों के सभी पोस्ट की निगरानी हो रही है। इन्हें नियमों के बारे में बताया गया है, लेकिन हम देख रहे हैं कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लाइव मैच का वीडियो शेयर करने पर आईपीएल की एक टीम पर नौ लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। आईपीएल के मौजूदा सीजन के मीडिया अधिकार दो ब्रॉडकास्टर के पास हैं। इसमें टीवी और डिजिटल अधिकार दो अलग-अलग ब्रॉडकास्टर के पास हैं। इन्हें दोनों के पास टूर्नामेंट के लाइव मैचों और फील्ड ऑफ प्ले का अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *