40 हजार पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल संभालेंगे चुनाव की सुरक्षा
लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान उत्तराखंड में करीब 40 हजार पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। केंद्र से राज्य को अर्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां आवंटित की गई हैं। वहीं, पड़ोसी राज्यों से 14 हजार से अधिक होमगार्ड भी प्रदेश में पहुंच चुके हैं। राज्य के भी करीब 20 हजार से अधिक पुलिस फोर्स चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से अब तक पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।
बता दें कि इस बार चुनाव के लिए पुलिस की ओर से 115 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांगी गई थी। इनमें से 65 कंपनियां उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं। पिछले चुनाव में भी लगभग 65 कंपनी अर्धसैनिक बलों की राज्य को आवंटित हुई थीं। इस पुलिस बल को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर श्रेणी के हिसाब से तैनात किया जाएगा। संवेदनशील बूथ पर आधा सेक्शन और अतिसंवेदनशील बूथ पर एक सेक्शन पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस की ओर से करीब 93 चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान भी प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है। जबकि, कई संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 40 हजार पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। केंद्र से पर्याप्त बल आवंटित हो चुका है। पुलिस की ओर से कई दौर की बैठकें भी अर्धसैनिक बलों के साथ की जा चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। – एपी अंशुमान, एडीजी कानून व्यवस्था