कोविड काल में छोड़ी नौकरी, तीसरे प्रयास में बन गए आईएएस
हल्द्वानी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2023) के फाइनल परिणाम जारी हो चुके हैं। सूची में 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है जिसमें काठगोदाम -शीशमहल निवासी तनुज पाठक ने कड़ी मेहनत से 72वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सेंट थेरेसा स्कूल से इंटरमीडिएट करने के बाद तनुज ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। उसके बाद दो साल तक बंगलुरु में निजी कंपनी में नौकरी की। कोरोनाकाल के समय उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2020 में घर आकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। तनुज की मां आशा पाठक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता, जबकि पिता त्रिलोचन पाठक सहकारिता विभाग हल्दूचौड़ में प्रोजक्ट मैनेजर हैं। छोटे भाई अनुज पाठक ने पंतनगर से बीटैक किया है। तनुज का यह तीसरा प्रयास रहा। इससे पहले दो प्रयासों में वह इंटरव्यू में रह गए थे। इधर घर में तनुज को बधाई देने वालों का तांता लगा है। बातचीत में तनुज ने बताया कि इस बार उन्होंने ठान लिया था कि कामयाबी हासिल करनी है। प्रतिदिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई की। बेसिक के साथ ही एनसीईआरटी की किताबें, करेंट अफेयर्स, अखबार सभी को गहनता से पढ़ना शुरू किया। उनका प्रिय खेल क्रिकेट, वॉलीबाल और स्वीमिंग है। वहीं राजनीतिक विज्ञान, भूगोल और मानव विज्ञान पसंदीदा विषय हैं। बताया कि जल्द ही वह मसूरी में प्रशिक्षण लेने जाएंगे।