Sun. Nov 24th, 2024

पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ बूथ कनार के लिए मतदान पार्टी रवाना

पिथौरागढ़। बंगापानी तहसील में जिले के सबसे दूरस्थ बूथ कनार के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। पोलिंग पार्टी रात्रि विश्राम बरम में करने के बाद बुधवार को 16 किमी पैदल यात्रा करने के बाद कनार पहुंचेगी। मंगलवार को बूथ संख्या 101 प्राथमिक विद्यालय कनार के लिए पी-3 प्रथम मतदान पार्टी को जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम में आठ मतदान कार्मिक, चार सुरक्षा कर्मी, एक फोटोग्राफर, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक जोनल मजिस्ट्रेट शामिल हैं। मतदान पार्टी पिथौरागढ से 80 किमी वाहन से सफर करते हुए रात्रि विश्राम बरम में करेगी। यहां से बुधवार की सुबह 16 किमी पैदल चलकर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। विधानसभा धारचूला के सीमांत ग्राम कनार में 312 पुरुष मतदाता और 275 महिला मतदाता सहित कुल 557 मतदाता हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी कार्मिक सीडीओ नंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एआरओ धारचूला मनजीत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed