चुनाव में सेटेलाइट फोन और ड्रोन की रहेगी विशेष भूमिका
चंपावत। जिले में 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकतंत्र के महापर्व के मतदान मेंं सुरक्षाबलों के जवानों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही सेटेलाइट फाेन और ड्रोन कैमरों की विशेष भूमिका रहेगी। मतदान दिवस पर जहां जिले की दोनों विधानसभा सीटों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में आठ ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाएगी। वहीं संचार सुविधा से विहीन मतदान केंद्रों में नौ सेटेलाइट फोन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया संचालित की जाएगी। इसके अलावा बिजली सुविधा से वंचित मतदान केंद्रों में उजाले के लिए सौर उर्जा उपकरणों की सहायता ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे के अनुसार जिले की दोनों विधानसभा सीटों के 344 मतदान केंद्रों में से 12 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां बिजली की सुविधा नहीं है, वहां तीन-तीन सोलर लालटेन और चार्जर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां किसी भी प्रकार की संचार सेवा मौजूद नहीं है, ऐसे स्थानों में पुलिस की वायरलैस संचार सुविधा की मदद ली जाएगी।