छात्र-छात्राओं को दी आग से बचाव की जानकारी
पिथाैरागढ़। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत फायर यूनिट पिथौरागढ़ ने शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को आग से बचाव की जानकारी दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में अग्निशमन और आपात सेवा केंद्र पिथौरागढ़ ने जिले के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आग लगने के कारण, आग को बुझाने की विधियों, घरेलू गैस में आग लग जाने पर उसे बुझाने की विधि, लाइफ जैकेट के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी। इस सभी छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा संबंधी पंफलेट बांटकर जागरूक भी किया गया। उन्होंने आग की घटना होने से निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से फायर सर्विस को जानकारी देने की अपील की।