Sun. Nov 24th, 2024

जिले में 12 स्थानों पर लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट, 1825 किलोवाट बिजली बनेगी

देहरादून (विरेंद्र कुमार)। इस साल जिलेभर के 12 स्थानों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इनसे कुल 1825 किलोवाट बिजली का प्रतिदिन उत्पादन होगा। बीते वित्तीय वर्ष में प्लांट के लिए 35 लोगों ने आवेदन किया था जिनमें अब भी 18 आवेदन यूपीसीएल के पास लंबित हैं। वहीं, शेष पांच आवेदनों पर चुनाव बाद कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लाभ पाने के लिए 35 दूनवासियों के आवेदन में से 12 पर यूपीसीएल ने एक्शन ले लिया है। सीडीओ के निर्देशन में बनी जिला कमेटी ने इन 12 लोगों को आवंटन पत्र जारी कर दिया है। लंबित आवेदनों पर अधिकारियों ने बताया कि यूपीसीएल उनकी टेक्निकल फिजिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) उरेडा को भेजेगा। अगर रिपोर्ट सही रही तो जिला कमेटी इन्हें भी लेटर ऑफ अलॉटमेंट (एलओए) यानी आवंटन पत्र जारी कर देगी। जिन्हें आवंटन पत्र मिल गए हैं अब उनका यूपीसीएल के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट होगा।

0 फीसदी का अनुदान
उद्योग विभाग की ओर से एमएसएमई योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट के लिए 30 फीसदी का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुदान और लोन की अधिक जानकारी के लिए उरेडा की वेबसाइट https://ureda.uk.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

ख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए आवेदक का उत्तराखंड का निवासी होना जरूरी है। इसमें 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के युवक, युवती, ग्रामीण बेरोजगार या किसान आवेदन के पात्र होंगे। शैक्षिक योग्यता की भी कोई बाध्यता नहीं होगी। एक परिवार से एक सदस्य ही इसके लिए आवेदन कर सकता है।

इतनी  भूमि आवश्यक
क्षमता प्लांट (वर्गमीटर में)
50 किवा 750-1000
100 किवा 1500-2000
200 किवा 3000-4000
————
यहां लगने जा रहे प्लांट
स्थान क्षमता (किलोवाट में)
विसोई, चकराता 200, 200, 200
शीशमबाड़ा, विकासनगर 200
बीरपुर, बड़कोट माफी 200

बौठां, मालदेवता 200

जौलीग्रांट, ऋषिकेश 200
रैणा, डोईवाला 200
डांडी, रानी पोखरी 100
सभावाला, विकासनगर 50
अरावली वैली, रायवाला 50
नकरौदां, हर्रावाला 25
——–
जिले के 35 लोगों ने योजना में आवेदन किया है। 12 प्रोजेक्ट को टेक्निकल फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर पर जिला कमेटी ने आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं। चुनाव बाद अन्य प्रोजेक्टों पर कार्य किया जाएगा। – वंदना, उप मुख्य परियोजना अधिकारी, उरेडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed