जौलीग्रांट में कैंसर के उपचार को हैल्सियॉन मशीन स्थापित
हिमालयन अस्पताल के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआई) में हैल्सियॉन बी लीनियर एक्सेलेरेटर रेडियोथेरेपी मशीन स्थापित की गई है। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने मशीन का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस मशीन की मदद से कैंसर की कोशिकाओं को बेहतर तरीके से खत्म करने में मदद मिलेगी। कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट निदेशक डॉ. सुनील सैनी ने कहा कि अस्पताल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग ने मरीजों को सुरक्षित और प्रभावी रेडियोथेरेपी देने के लिए इस मशीन का उपयोग शुरू कर दिया है। डॉ. सुनील सैनी ने बताया की अत्याधुनिक हैल्सियॉन मशीन तीव्र ऊर्जा के कण या किरणें उत्पन्न करती है, जो मरीज के शरीर के भीतर सटीक स्थान पर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट या क्षतिग्रस्त करने के लिए फोकस्ड बीम प्रदान करती है। मशीन पर प्रत्येक सेशन करीब 2-3 मिनट तक चलता है, जिससे अधिकांश मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में नहीं रहना पड़ता है। इस अवसर पर डॉ. मुश्ताक अहमद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश माहेश्वरी, डॉ. हेमचंद्र जोशी, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. विपुल नौटियाल, डॉ. विनय कुमार, डॉ. मानसी बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।