दूरस्थ मतदान स्थल के लिए आज रवाना होंगी 133 पोलिंग पार्टियां
अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रशासन की तैयारियां भी तेज हो गई है। बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 133 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थलों को रवाना होंगी। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार और बृहस्पतिवार को मतदान पार्टियां रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को अटल उत्कृष्ट जीआईसी अल्मोड़ा से 65 पोलिंग पार्टियां सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए जाएंगी। इसी तरह स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग काॅलेज द्वाराहाट से 68 पोटिंग पार्टियां द्वाराहाट, सल्ट और रानीखेत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थलों को रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि अटल उत्कृष्ट जीआईसी अल्मोड़ा और स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग काॅलेज द्वाराहाट में मतदान पार्टियों के प्रस्थान स्थल पर डाक मतपत्र फेसिलिटेशन केंद्रों पर प्राप्त किया जाएगा। प्राप्त डाक मतपत्रों को कोषागार अल्मोड़ा के द्वितालक में रखा जाएगा।