मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में प्रचार-प्रसार रहेगा बंद
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार बंद रहेगा। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि से एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित ना हो। मतदान केंद्र और अन्य स्थानों में तैनात सेना,अर्ध सैनिक बल, पुलिस बल के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति किसी भी किस्म के अस्त्र-शस्त्र लाठी डंडे का प्रयोग नहीं करेंगे। मतदान केंद्रों के 100 मीटर अंदर किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा। मतदान केंद्र से 200 मीटर अंदर किसी भी पार्टी प्रत्याशी अपना स्टॉल नहीं लगाएंगे। मतदान से 48 घंटे पूर्व 17 अप्रैल को शाम पांच बजे प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा, पैरामेडिकल कर्मचारियों को आकस्मिकता को छोड़ते हुए किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। संवाद