यूपीएससी परीक्षा में तुषार को 284वीं और नीति को मिली 383वीं रैंक
लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के मरोड़ गांव निवासी तुषार डोभाल ने 284वीं रैंक और ऋषिकेश की नीति अग्रवाल ने 383वीं रैंक प्राप्त की है। यूपीएससी प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने से परिजनों में खुशी की लहर है।
टिहरी गढ़वाल के जुआ पट्टी के मरोड़ गांव निवासी तुषार डोभाल के पिता विजेंद्र डोभाल एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में डिप्टी कमांडेंट हैं। तुषार की शुरुआती शिक्षा सेंट मैरीज वाराणसी से हुई। सेंट मैरीज एकेडमी मेरठ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। स्नातक की पढ़ाई थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्राप्त की है। उसके बाद उन्हें कॉलेज से जेपी मोर्गन चेस के अमेरिकी बैंक में कॉरपोरेट विश्लेषक के रूप में नौकरी मिली। नौकरी के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। वहीं, जय राम आश्रम एम 304 हरिद्वार रोड निवासी नीति अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 383वीं रैंक प्राप्त की है। नीति के पिता संजय अग्रवाल घाट रोड पर चाय के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। उनकी मां ऋतु अग्रवाल गृहिणी हैं। नीति की छोटी बहन भी इंजीनियर है। नीति ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश से उत्तीर्ण की है। उन्होंने शीतल कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस से स्नातक किया है। नीति अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। नीति ने कहा कि लक्ष्य कोई भी बड़ा नहीं, जीता वही जो डरा नहीं। आपका लक्ष्य स्पष्ट है तो आप एक ने एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच जाओगे।