सीएमओ कार्यालय में चुनावी कंट्रोल रूम स्थापित
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव मतदान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मतदान में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा मतदान के दिन बूथों पर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए नजदीकी सरकारी अस्पतालों में 16 विभागीय और पच्चीस 108 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव मतदान में लगे कर्मियों को स्वास्थ्य बिगड़ने पर फर्स्ट एड देने के लिए 14 आइटम की 1675 किट उपलब्ध करा दी हैं। इसके अलावा 100 अतिरिक्त किट भी दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह को बूथवार हेल्थ एक्शन प्लान उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 18 से 20 अप्रैल तक बागवाड़ा मंडी में स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी। यहां एक 108 एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। बताया कि सीएमओ कार्यालय में चुनावी कंट्रोल रूम बनाया है। जहां स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर 05944-250100, 101 जारी किया गया है। यह 18 और 19 अप्रैल को 24 घंटे अपनी सेवा देगा।