स्कूलों में वर्षा जल संग्रहण के इंतजाम करेगा एमडीडीए
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) अब सरकारी स्कूलों में अपने खर्च से बारिश का पानी संग्रहित करने के इंतजाम करेगा। जगह की उपलब्धता के हिसाब से भूजल रिचार्ज की भी व्यवस्था की जाएगी। माना जा रहा है कि एक माह में सभी स्कूलों का सर्वे करने के बाद निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। एमडीडीए की ओर से देहरादून में गिरते भूजल स्तर में सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत सरकारी स्कूलों में वर्षा जल संग्रहण की योजना बनाई गई है। फिलहाल शहरी क्षेत्र स्थित 10 स्कूलों का सर्वे कर उनमें जल संग्रहण के इंतजाम किए जाएंगे। इसके बाद सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए एमडीडीए के इंजीनियरों को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि एमडीडीए अधिक से अधिक स्कूलों में जल संग्रहण के इंतजाम करेगा। एमडीडीए के असिस्टेंट इंजीनियर सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 10 स्कूलों का सर्वे किया जा रहा है। जल्द निर्माण आदि का काम शुरू होगा। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि जिन स्कूलों में जगह कम होगी, वहां छतों एवं प्रांगण आदि का बारिश का पानी किसी एक जगह से जमीन के अंदर भेजने के लिए बोरिंग किए जाएंगे। इसके अलावा जहां ज्यादा जगह होगी। वहां बारिश के पानी को संग्रहित कर इसे रोजाना इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।