Sat. Nov 23rd, 2024

172 बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग

चंपावत। जनपद में 172 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी लाइव निगरानी निर्वाचन आयोग करेगा। जिला निवार्चन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चुनाव को लेकर परिवहन की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मतदाता जागरूकता के तहत 9500 मतदाताओं को ईवीएम मॉक ट्रायल घर-घर जाकर कराए गए हैं। जिले में 77 ईएलसी ने पड़ोस, परिवार और रिश्तेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए। जिले में वर्तमान तक 2269 ईडीसी प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को 17 पोलिंग पार्टियां जिले में दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। लोहाघाट विधानसभा का बूथ संख्या 37 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापलागूठ (जमाड़) के लिए पहुंचने के लिए मतदान पार्टियों को तीन जिलों की सीमाओं से गुजरना होगा। पोलिंग पार्टी पहले चंपावत जिले से होते हुए पिथौरागढ़ जिले में प्रवेश करेंगी। फिर यहां से अल्मोड़ा जिले से होते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचेंगी। यह बूथ यूनिक श्रेणी में है। इसके अतिरिक्त विधानसभा चंपावत में बूथ संख्या 89 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी है। यह केंद्र जनजातीय समूह वाला क्षेत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *