90 व्हील चेयर, 150 डोली से मतदान करेंगे 5511 दिव्यांग
अल्मोड़ा। जिले में 5511 दिव्यांग मतदाता भी मतदान कर सकेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए 90 व्हील चेयर और 150 डोलियों की व्यवस्था की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग ने जिला निर्वाचन कार्यालय की सहायता से विशेष प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बूथवार कुल 5511 दिव्यांग मतदाताओं का चिह्नीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के उद्देश्य से बूथवार संसाधनों की मैपिंग की गई है। बूथ तक आने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मैप कर उनके लिए अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 90 व्हील चेयर और 150 डोलियों की व्यवस्था की गई है। 369 दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर चुके हैं। दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए 1541 वालंटियर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को मतदान दिवस पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 4686 दिव्यांग मतदाताओं के मोबाइल पर सक्षम एप डाउनलोड किए गए हैं।