Tue. Nov 26th, 2024

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा, बताया किस कारण लिया था जल्दी संन्यास का फैसला

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में छह बार विश्व कप खिताब दिला चुकीं पूर्व महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने समय से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण बताया है। लैनिंग ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अवसाद के दौरे, ज्यादा व्यायाम तथा कम खाने से वजन घटने के कारण 31 साल की उम्र में ही क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था।  लैनिंग ने 2022 में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्वर्ण पदक जीतने के बाद मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर छह महीने का ब्रेक लिया था। उन्होंने इस दौरान कॉफी शॉप में काम किया था। इसके बाद लैनिंग ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले छोड़े जिसमें 2023 एशेज भी शामिल था। इसके बाद लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने उस वक्त इसका कोई कारण नहीं बताया था।

‘क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं थी’
लैनिंग एक पॉडकास्ट में कहा, सभी मुझसे कहते थे कि कुछ सही नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया। मैं क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं थी। एशेज जैसी सीरीज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रतिबद्ध रहने की जरूरत होती है। एक समय ऐसा आया जब मेरी भूख खत्म हो गई और सप्ताह में 90 किमी दौड़ने के बाद भी मैं सिर्फ दो बार खाना खाती थी जिससे मेरा वजन कम हो गया। मेरा वजन 64 किलो से 57 किलो हो गया था। इससे मेरी एकाग्रता पर असर पड़ा। मैं दूसरे लोगों को देखना नहीं चाहती थी और अपने परिवार तथा दोस्तों से भी संपर्क कट गया था। फिर मुझे लगा कि इस पर रोक लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *