डॉक्टर, मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाएगा मोबाइल
मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक मशीनों से लैस ऑपरेशन थियेटर तैयार किया गया है जिसमें अब मोबाइल से स्टरलाइजेशन उपकरणों पर नियंत्रण होगा। इससे ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और मरीज संक्रमण से बच सकेंगे। ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी के दौरान हॉस्पिटल एक्वायर्ड इंफेक्शन होने का खतरा देखने को मिलता है। ऐसे में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी या फिर मरीज संक्रमण का शिकार होते हैं। पंडित रामसुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है जहां अस्पताल, ओपीडी ब्लॉक के साथ ही अन्य भवन बनकर तैयार हो गए हैं। अब अस्पताल को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अभी तक जिला चिकित्सालय में सामान्य रूप से ओटी चल रही थी। अब मेडिकल कॉलेज की ओर से सामान्य ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ओटी में लेजर मशीन, आधुनिक लाइटें, रिकॉर्डिंग कैमरे व डेटा स्टोरेज की सुविधा है।