मतदान केंद्र में कोई भी व्यक्ति नहीं ले जा सकेगा मोबाइल फोन
चंपावत। लोकसभा चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने सभी अधिकारियों, कर्मियों और निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों, उनके एजेंटो, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, मतदाताओं आदि को सूचित करते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को मतदान के दिन मतदेय स्थल के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा और न ही कोई फोटो और वीडियोग्राफी ही करेगा। उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पात्र कार्मिक जिन्हें मतदेय स्थल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति है उन्हें भी फोटोग्राफ और वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं होगी।