Fri. Nov 22nd, 2024

शिखर धवन कब करेंगे मैदान पर वापसी? पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच ने दिया अपडेट

पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने रिहैब प्रक्रिया शुरू कर दी है। जोशी ने साथ ही धवन की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे सैम करन की सराहना करते हुए कहा कि टीम को करन के नेतृत्व में पूरा भरोसा है। धवन चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से बाहर रहे थे और उम्मीद है कि वह अगले कुछ और मैचों से बाहर रह सकते हैं।

पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगर ने इस बात के संकेत दिए थे कि धवन कम से कम सात से 10 दिनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि धवन की अनुपस्थिति में करन ही टीम की समान संभालेंगे। पंजाब का सामना गुरुवार को मुंबई इंडियंस से होना है। इसके अलावा धवन का 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना भी संदिग्ध है।
मुंबई के खिलाफ मैच से पहले जोशी ने बताया कि इस वक्त धवन मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम लगातार हमें धवन के बारे में अपडेट दे रही है। वह फिलहाल रिहैब में हैं और उनकी अनुपस्थिति में करन टीम की कमान संभाल रहे हैं। जब पिछले साल भी धवन चोटिल हुए थे तो उनकी जगह करन ने ही कप्तानी की थी और उन्होंने अच्छी तरह टीम का नेतृत्व किया था, इसलिए हमें करन के ऊपर पूरा भरोसा है।  लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे धवन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में भले ही बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। धवन ने आईपीएल 2024 में पांच पारियों में 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं और वह इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जोशी का मानना है कि मुल्लानपुर में बाउंस ट्रैक अन्य पिचों की तुलना में पूरी तरह अलग है जिससे टीम को यहां फायदा मिलता है। जोशी ने कहा, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जीताते हैं, जबकि बल्लेबाज मैच। हमारी गेंदबाजी यूनिट सभी विभागों में लगातार अच्छा कर रही है। हमें लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पावरप्ले में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन यह बल्लेबाजों के लिए चुनतीपूर्ण विकेट है, विशेषकर मेहमान टीम के लिए, क्योंकि यहां अन्य पिचों की तुलना में बाउंस पूरी तरह अलग है। इससे हमें यहां खेलना का फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *