19 अप्रैल को बन रहे हल्की बारिश के आसार
पंतनगर। भारत मौसम विज्ञान विभाग और जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह के अनुसार 19 अप्रैल को तराई में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले में आगामी सप्ताह अधिकतम 35 से 36 और न्यूनतम 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम-उत्तर, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम-पश्चिम दिशा से हवा 12 से 18 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। 19 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 19 को अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी आने के संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार गेहूं की कटाई या खेती के अन्य कार्यों को निर्धारित किया जाना और उपज को खेत में खुला नहीं छोड़ना चाहिए।