43 विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे तैयार करेंगे किचन गार्डन
चंपावत। जिले के 43 सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे अब नए सत्र में पढ़ाई के साथ-साथ बागवानी भी सीखेंगे। पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को अपने किचन गार्डन में सब्जी उगाने का मौका मिलेगा। इससे स्कूली बच्चे कुपोषण से बचाव के साथ- साथ आत्मनिर्भरता के गुर भी सीख सकेंगे। पीएम पोषण योजना के तहत अब बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ न्यूट्रीशन गार्डन (किचन गार्डन) में अपने स्वाद अनुसार सब्जी और फल उगा सकेंगे। बच्चे स्वयं ताजा फल और सब्जियां उगाने के बाद इन्हें अपने भोजन में शामिल कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में स्कूली बच्चे कम उम्र से पौष्टिक आहार को लेकर जागरूक होंगे और आहार के प्रति उनमें जागरूकता बढ़ेगी।योजना के तहत जिले में बाराकोट के 12, पाटी के 11, लोहाघाट के 11 और चंपावत के नौ विद्यालयों को पांच-पांच हजार की धनराशि जारी की गई है। नए शिक्षा सत्र में बच्चे इन विद्यालयों में किचन गार्डन में काम करते दिखाई देंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के बच्चों को सूक्ष्म पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाएंगे, जो किचन गार्डन में उत्पादित सब्जी और फलों से प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया से उनका ध्यान बागवानी और खेती की तरफ भी प्रेरित होगा।