Fri. Nov 1st, 2024

उत्तराखंड के 83.37 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपने पांच सांसद, सभी तैयारियां पूरी

देहरादून:  उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए माहभर चले चुनाव प्रचार अभियान के बाद आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।

निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदाता भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य की पांचों सीटों पर 83.37 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे।

जो चर्चित प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत शामिल हैं।
शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी चार जून सुबह मतगणना शुरू होने तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।उत्तराखंड के 83,37914 मतदाता सभी पांच सीटों पर मैदान में उतरे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सभी मतदाता मतदान के लिए अपना फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र लाएं। यदि किसी के पास फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं है, तो 12 अन्य दस्तावेजों को फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में प्रयोग कर मतदान कर सकते हैं।

मतदान के लिए लिए प्रदेश को 274 जोन और 1499 सेक्टर में बांटा गया है। प्रदेश के 11729 मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में स्वयं सेवकों के साथ ही व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है।

प्रदेश में 809 अति संवेदनशील और 1365 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। 5865 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। 268 बूथों पर संचार व्यवस्था न होने के कारण सेटेलाइट फोन और पुलिस व वन विभाग के वायरलेस सिस्टम के जरिये संपर्क साधा जाएगा।

आपात स्थिति के लिए दो हेलीकाप्टर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव के दौरान नजर रखने को केंद्र द्वारा पर्यवेक्षक भेजे गए हैं। प्रदेश में सभी मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है।

  • लोकसभा सीट-मतदाता संख्या- प्रत्याशी
  • टिहरी गढ़वाल-15,77,664 -11
  • गढ़वाल-13,69,388 -13
  • हरिद्वार-20,35,726 -14
  • नैनीताल-ऊधम सिंह नगर-20,15,809 -10
  • अल्मोड़ा-13,39,327 -07
  • कुल-83,37,914- 55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *