अब आईएसबीटी के अंदर पार्क नहीं होंगी अनुबंधित बसें
आईएसबीटी में पेयजल टैंक से पाइप जोड़कर रोडवेज की अनुबंधित बसों की धुलाई किए जाने की अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद रोडवेज प्रशासन की नींद टूटी है। रोडवेज प्रशासन ने सभी अनुबंधित बसों को आईएसबीटी परिसर में पार्क करने पर रोक लगा दी है। जल संस्थान के जलकल अभियंता ने जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता को रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल के दुरुपयोग रोकने के निर्देश दिए थे। उसके बाद अपर सहायक अभियंता वीरेंद्र राणा ने रोडवेज के एजीएम प्रतीक जैन के साथ 16 अप्रैल को बैठक की। एजीएम की ओर से पेयजल का दुरुपयोग रोकने का आश्वासन दिया था। अब एजीएम कार्यालय की ओर से इसका आदेश जारी हो गया है। इसमें सभी अनुबंधित वाल्वो और साधारण बसों के आईएसबीटी परिसर में पार्क करने पर रोक लगा दी है। यह बसें अब नटराज चौक के पास रोडवेज की वर्कशॉप के बाहर पार्क होंगी। आदेश जारी होने के बाद अब अनुबंधित बसें वर्कशॉप के बाहर ही पार्क हो रही हैं। पेयजल का दुरुपयोग रोकने के लिए अब सभी अनुबंधित बसों को आईएसबीटी में पार्क करने पर रोक लगा दी है। अनुबंधित बसें रूट से आने के बाद सीधे रोडवेज वर्कशॉप के बाहर खाली जगह पर खड़ी की जाएंगी। इस बाबत बस ऑपरेटरों को भी सूचना दी गई है। – प्रतीक जैन, एजीएम रोडवेज ऋषिकेश डिपो