जलदाय विभाग टीम ने 9 अवैध कनेक्शन काटे
बाड़मेर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल आपूर्ति की जांच, पानी के प्रेशर की स्थिति और पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला आइइसी कॉर्डिनेटर अशोकसिंह ने बताया कि अधीक्षण अभियंता विपिन जैन की अगुवाई में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल के उच्च जलाशय से नेहरू नगर लोअर व मधुबन कॉलोनी की जल सप्लाई की जांच की गई। इस दौरान 9 जल संबंध काटे गए। जैन ने लोगों से पानी व्यर्थ न बहाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, अधिशाषी अभियंता महेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़, स्वरूप सिंह, अशोक सिंह तथा सत्यनारायण मौजूद रहे।
इसके बाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बैठक का आयोजन कर जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा करने के साथ साथ शहर में निरीक्षण को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की। अधीक्षण अभियंता विपिन जैन, अधिशाषी अभियंता राइजेप व नगर खंड बाड़मेर संबंधित सहायक अभियंताओं को जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विपिन जैन ने बाड़मेर जिले के सभी विधानसभाओं में मतदान बूथों पर स्थित पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यरत सभी टांकों को जो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल वितरण प्रणाली से जुड़े हुए हैं उन्हें आवश्यक लेवल तक 24 अप्रैल से पूर्व तक अनिवार्य रूप से भरवा ने के निर्देश दिए। जिससे जिले के मतदान स्थलों पर 25 व 26 अप्रैल को पानी की कमी ना हो।