टीबी मरीजों की पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से होगी जांच, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट
चंपावत। जिले में अब टीबी मरीजों की पहली बार पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जांच की जाएगी। जिला क्षय रोग केंद्र में मशीन को स्थापित कर दिया गया है। कई बार मरीजों की बलगम जांच में टीबी की पुष्टि नहीं हो पाती है। ऐसे में यह मशीन काफी कारगर साबित होगी। जिला क्षय रोग केंद्र छतार में टीबी जांच के लिए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई। इस मशीन को कहीं भी लाना ले जाना बेहद आसान है। गांव जाकर भी टीबी मरीजों की जांच की जा केगी। मशीन से चेस्ट का एक्स-रे कर मरीज में टीबी की स्पष्ट पुष्टि हो जाएगी। कई बार मरीज में टीबी के लक्षण होते हैं, लेकिन बलगम जांच में स्पष्ट नहीं हो पाता है। ऐसे में पोर्टेबल एक्सरे मशीन से मरीज की चेस्ट जांच कर मरीज में टीबी प्रतिशत का पता आसानी से चल सकता है। लैपटॉप में इंस्टाल सॉफ्टवेयर की मदद से टीबी बीमारी की पुष्टि बेहद आसान हो जाएगी। सबसे खास बात है कि मशीन कहीं भी ले जाया जा सकता है। गांव में यदि किसी को टीबी की समस्या हो और अस्पताल नहीं आ पा रहा है तो मशीन को वहां लेकर जाकर मरीज का चेस्ट एक्स-रे कर टीबी की पुष्टि की जा सकती है।
जिले को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन मिल गई है। मशीन से टीबी मरीज का चेस्ट एक्सरे कर बीमारी के प्रतिशत का सही पता चलेगा। पहली बार पोर्टेबल मशीन स्थापित की गई है। अन्य जिलों में भी पोर्टेबल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है।
– डॉ. कुलदीप यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी, चंपावत