Sat. Nov 23rd, 2024

ब्रेस्ट कैंसर के लिए गर्भनिरोधक गोलियां भी कारण : डॉ. राकेश

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में ब्रेस्ट कैंसर पर गेस्ट लेक्चर आयोजित हुआ। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार ने महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों पर अपने अनुभव साझा किए हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के सभागार में संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ. राकेश कुमार ने ब्रेस्ट कैंसर के लिए जीवनशैली कारकों, गर्भनिरोधक गोलियों, भोजन की आदतों और कई अन्य कारकों को जिम्मेदार बताया। एसआरएचयू के महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ. विजेंद्र चौहान और सीआरआई निदेशक डॉ. सुनील सैनी ने कहा कि स्तन कैंसर के शुरुआती चरण में पता लगने पर ठीक होने की संभावना अधिक होती है। इस अवसर पर कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, डॉ. अशोक देवराड़ी, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. बिंदू डे, डॉ. सीएस नौटियाल सहित डॉ. विकास जैडॉन, डॉ. गीता भंडारी, डॉ. पुरांधी रुपमणि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed