बीएफएसआई से मिलेगा प्लेसमेंट
अल्मोड़ा। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को कुशल निवेशक बनाने के लिए उन्हें बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (बीएफएसआई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल होने वाले विद्यार्थियों को एनएसई प्रमाण पत्र देगा और बीएफएसआई उन्हें प्लेसमेंट देगा। अल्मोड़ा। विद्यार्थियों को स्टॉक एक्सचेंज की बारीकियां बताकर उन्हें उद्यमिता और स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थी के लिए इन सेक्टर में नौकरी पाने की राह आसान होगी। एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सरकार की गौरव योजना से विद्यार्थियों को स्टॉक एक्सचेंज की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर उनके लिए इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।