Sat. Nov 23rd, 2024

ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल योजनाओं का जलस्तर घटा

गरुड़ (बागेश्वर)। गर्मी से ग्रामीण क्षेत्र के जल स्रोतों में जल स्तर कम होने से पेयजल संकट गहराने लगा है। पेयजल संकट से निपटने के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम के अभियंता अलर्ट हो गए हैं। पेयजल वितरण कर्मी ग्रामीणों को अब सुबह और शाम एक-एक घंटा पानी की सप्लाई दे रहे हैं। विकासखंड गरुड़ की अधिकतर पेयजल योजनाएं जल स्रोतों पर निर्भर हैं। जल स्रोतों में इस बीच पानी कम हो गया है। गर्मी पड़ने से अणां, लाहोरचौरा, अकुणाई, नरग्वाड़ी, बिनखोली, चौरसों, रियूनी लखमार, चनोली, भगरतोला, गलई, सिरकोट, मवई हरीनगरी आदि पेयजल योजनाओं के स्रोत में पानी घट गया है। इन गांव के लोगों को मार्च तक 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन जल स्रोतों में पानी कम होने से एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम ही पानी की सप्लाई मिल रही है। गरुड़ पेयजल पंपिंग योजना से क्षेत्र के लोगों को हर दूसरे दिन पानी मिल रहा है। जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया गर्मी पड़ने से नदियों, नौलों और धारों का जलस्तर दिन प्रतिदिन घट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *