Mon. May 19th, 2025

डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे, ओपीडी में 45 मामले

गर्मी बढ़ने के साथ उप जिला अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को बाल रोग चिकित्सा की ओपीडी में 45 बच्चे डायरिया से ग्रस्त पाए गए। अधिकांश बीमार बच्चों ने बाहर या शादी समारोह में भोजन किया था। 16 बच्चों में जांच के बाद टाइफाइड की भी पुष्टि हुई है। बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों को बाहर और विवाह समारोह का खाना न खिलाने की सलाह दी है। सोमवार को उप जिला अस्पताल की बाल रोग की ओपीडी में 104 बच्चों को अभिभावक उपचार के लिए लेकर आए। इनमें से 55 बच्चों को उल्टी, दस्त, पेट में मरोड़ और बुखार की समस्या थी। जांच में बच्चे डायरिया से पीड़ित पाए गए। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केएस चौहान ने बताया कि ओपीडी में 25 बच्चे डायरिया से ग्रस्त मिले। बताया कि अधिकांश बच्चों को मिश्रित संक्रमण हुआ है। बताया कि 10 अन्य बच्चों में टाइफाइड की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश बच्चे फास्ट फूड, खुले में बिकने वाले शीतल पेय पदार्थ और शादियों में खाना खाने के बाद बीमार पड़े। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू राणा ने बताया कि ओपीडी में 20 बच्चे डायरिया से ग्रस्त पाए गए। छह बच्चों में टाइफाइड की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश बच्चे शादी समारोह में खाना खाने के बाद बीमार हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *