Fri. Nov 1st, 2024

डीएम ने हल्द्वानी के मास्टर प्लान को लेकर चर्चा की

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी नगर को नए स्वरूप में विकसित करने के लिए आवास व नगर विकास विभाग की ओर से अधिकृत आरईपीएल कंपनी की ओर से तैयार मास्टर प्लान पर चर्चा की। आरईपीएल कंपनी के प्रतिनिधि ने डीएम को प्रेजेंटेशन की जानकारी देते हुए नगर में बनाई जाने वाले बाहरी रिंग रोड, आंतरिक रिंग रोड, आईएसबीटी बस टर्मिनल, वन दृश्य रोड, सीवेज और स्वच्छता, जलापूर्ति आदि प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी दी। इस पर डीएम ने विभागों के अधिकारियों से समन्वय से प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बताया कि यह मास्टर प्लान हल्द्वानी और आसपास के 150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है। डीएम ने एसडीएम परितोष वर्मा को इस परिधि में आने वाली सरकारी भूमि को चिह्नित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरईपीएल कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान प्रेजेंटेशन के लिए कुमाऊं आयुक्त से समय लेकर चर्चा कर लें। इसके बाद अविलंब आगामी बोर्ड बैठक में इस पर कार्रवाई करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *