ड्राइविंग लाईसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की फीस रिफंड के लिए मांगे आवेदन
धौलपुर| परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा एक अप्रैल से नए ड्राइविंग लाईसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र तथा इनसे संबंधित सेवाएं यथा नवीनीकरण,फाइनेन्सर हाइपोथिकेशन, स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आरसी के रूप में इलेक्ट्रॉनिकल जारी किए जाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने बताया कि जिन आवेदकों ने 31 मार्च 2024 तक ड्राइविंग लाईसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय में आवेदन कर फीस जमा कर चुके हैं,लेकिन उन्हें कार्यालय द्वारा वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाईसेंस के स्मार्ट कार्ड जारी नहीं हो पाए हैं।
ऐसे आवेदकों को स्मार्ट कार्ड की फीस की राशि 200 रुपए परिवहन विभाग द्वारा रिफंड की जानी है। रिफंड के लिए आवेदक को कार्यालय में स्वयं के आधार कार्ड,पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक या कैंसिल चेक की छायाप्रति जमा कराकर आवेदन 30 अप्रैल तक किया जाना आवश्यक है।