पीएमसी टीम ने बलियानाला का निरीक्षण किया
नैनीताल। नगर के बहुप्रतीक्षित बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा कार्य के मद्देनजर मार्ग निर्माण शुरू हो गया है। जिसमें मेजर राजेश अधिकारी जीआईसी नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित प्रवेश द्वार से जेसीबी व पोकलैंड की मदद से मार्ग भी तैयार किया जा चुका है। उधर बलियानाला के नीचे की ओर वीरभट्टी पुल के समीप से भी मार्ग निर्माण किया जा चुका है। सोमवार को पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी) के सदस्य बीडी पाटनी, आईआईटी के विषय विशेषज्ञ एसपी प्रधान, आपदा प्रबंधन विभाग के पीडी डालाकोटी ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके खरे, ईई एके वर्मा, एई प्रमोद पाठक समेत विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बलियानाला में हो रहे कार्यों का जायजा लिया।