बेहतर निवेशक बनने का विद्यार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना (एसएसजे) विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में भी पारंगत होंगे। विश्वविद्यालय के सभी परिसर और महाविद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों को बेहतर निवेशक बनाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड सरकार के बीच इसके लिए समझौता हुआ है। प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थियों को विभिन्न सेक्टर में प्लेसमेंट मिलेगा और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। शेयर बाजार में भविष्य बनाने की चाह रखने वाले एसएसजे विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सुनहरा अवसर मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चयनित विद्यार्थियों को गौरव योजना के तहत वित्तीय शिक्षा का प्रशिक्षण देगा। पूंजी बाजार की बढ़ती मांग को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र का प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थी इनमें बेहतर भविष्य बना सकेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त कर वे निवेश की बारीकियां सीखेंगे और इनके लिए इस क्षेत्र में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।