38वें राष्ट्रीय खेल से पहले कोच को टिप्स देंगे खेल विशेषज्ञ
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल से पहले कोचों को उसके लिए तैयार करने की कवायद होने लगी है। इसके लिए 28 अप्रैल से देहरादून में खेल प्रशिक्षकों का एक कॉनक्लेव आयोजित किया जा रहा है जिसमें देशभर के खेल विशेषज्ञ प्रदेश के युवा कोचों को खेल के साथ ही फिजिकल फिटनेस, डोपिंग टेस्ट, डाइट आदि के बारे में जानकारी देंगे। प्रदेश में अक्तूबर-नवंबर में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान कोचों की भूमिका भी अहम रहेगी। वहीं इससे पहले खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी भी कोचों के कंधों पर है। इसलिए कोचों को पहले तैयार किया जा रहा है। देहरादून में 28 और 29 अप्रैल को कोच कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के कोचों को बुलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खेल विभाग में इंटरव्यू पास कर चुके कोचों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है जिनकी सूची निदेशालय स्तर पर मंगाई गई है। इनके साथ ही सरकारी, प्राइवेट कोचिंग करने वाले खेल प्रशिक्षकों के साथ ही एसोसिएशन के कोच भी इस कॉनक्लेव में शामिल होंगे। दो दिवसीय कॉनक्लेव के दौरान कोचों की अलग-अलग विषय पर वर्कशॉप आयोजित होगी। इसमें कोचों को खेल विशेष के साथ ही फिजिकल फिटनेस, ट्रेनिंग आदि के बारे में बताया जाएगा। साथ ही नाडा के अधिकारी डोपिंग के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही डाइटीशियन, न्यूट्रीशियन आदि पर जानकारी देंगे। इसके लिए खेल विभाग ने देशभर के खेल प्रशिक्षण संस्थानों से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है।
38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को देखते हुए 28 और 29 अप्रैल को कोच कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के अलग-अलग संस्थानों से खेल सहित अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं।-जितेंद्र सोनकर, खेल निदेशक