नो पार्किंग और गलत दिशा में चलने पर 85 चालान
हल्द्वानी। हल्द्वानी की सड़कों पर पयर्टन सीजन के बीच ट्रैफिक दबाव लगातार बढ़ रहा है। अब परिवहन विभाग और पुलिस ने सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नो पार्किंग और गलत दिशा में चलने पर परिवहन विभाग ने 73 और पुलिस ने 12 वाहनों के ऑनलाइन चालान किए। डीएम ने सोमवार को नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को परिवहन विभाग की तीन टीमें हल्द्वानी में नो पार्किंग में कार्रवाई करती रही। टीम ने सफेद पट्टी के बाहर खड़े 73 वाहनों के चालान किए। उधर टीआई शिवराज सिंह चौहान की टीम ने नो पार्किंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले 12 लोगों के ऑनलाइन चालान किया।
पुलिस ने विभिन्न चौराहे, तिराहे और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों का प्रयोग अब ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए किया जाएगा। टीआई शिवराज बिष्ट ने बताया कि अब गलत दिशा में चलने, रैश ड्राइविंग करने, सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे।