चारधाम यात्रा के लिए सीडीओ व एडीएम बने सुपर जोनल अधिकारी
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं व तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं के लिए सीडीओ जय किशन व एडीएम रजा अब्बास को सुपर जोनल अधिकारी नामित किया। दोनों पर ही यात्रा व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण कर समय रहते तैयारी पूरा करवाने की जिम्मेदारी होगी। मंगलवार को डीएम ने चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लोकसभा चुनाव होने के बाद सभी से चारधाम यात्रा तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने यात्रा से जुड़ी जरूरी व्यवस्थाओं में यात्रा मार्ग, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व सुरक्षा एवं पुलिस सहायता आदि व्यवस्थाओं और जन सुविधाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त सुविधाओं के पर्यवेक्षण के लिए सीडीओ जयकिशन को गंगोत्री व एडीएम रजा अब्बास को यमुनोत्री क्षेत्र का सुपर जोनल अधिकारी नामित किया। वहीं एसडीएम भटवाड़ी बृजेश तिवारी को गंगोत्री धाम व एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला को यमुनोत्री धाम से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए सेक्टर अधिकारी नामित किया। इसके अलावा एसडीएम डुंडा नवाजिश खलीक व एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा को अपने-अपने क्षेत्रों में सब डिविजन का सेक्टर अधिकारी बनाया गया, जबकि स्वास्थ्य सुविधा के लिए सीएमओ डॉ. बीएस रावत को गंगोत्री क्षेत्र और एसीएमओ डॉ. आरसी आर्य को यमुनोत्री क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया।