छात्राओं के लिए साइकिल खरीद मद में मिले 47 लाख
चंपावत। जिले में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा नौ में पढ़ने वाली 1600 से अधिक छात्राओं के लिए साइकिल और एफडी के लिए विभाग में धनराशि मिल गई है। इस योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्र की छात्राओं के नाम चार साल के लिए एफडी की जाती है। मैदानी क्षेत्र की छात्राओं को साइकिल दी जाती है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 1670 से अधिक छात्राओं के लिए 47 लाख से अधिक राशि विभाग को जारी हो गई है। इस राशि को ब्लाॅक के माध्यम से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नौ छात्राओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा। मैदानी क्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं को विभाग की ओर से साइकिल दी जाएगी। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 2850 रुपये डीबीटी के जरिये भेजे जाएंगे योजना का लाभ दिए जाने के लिए ब्लाक स्तर पर विद्यालयों में अध्ययनरत स्कूली बालिकाओं के आधार कर्ड जमा किए जा रहे हैं। योजना के तहत जिले में बालिकाओं की संख्या के हिसाब से ब्लाकों को धनराशि जारी कर दी गई है। पहाड़ी क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययन कर रहीं बालिकाओं के लिए साइकिल और एफडी दोनों विकल्प होंगे। मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल अनिवार्य रूप से लेनी होगी। संवाद