Fri. Nov 1st, 2024

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है आईपीएल’, ऑस्ट्रेलिया का यह विश्व विजेता कप्तान भारतीय लीग का कायल हुआ

दुनिया की सबसे पुरानी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में से एक आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है। इस लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस टूर्नामेंट की जमकर सराहना की है और इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग करार दिया है। पोंटिंग ने कहा कि इस लीग से जैक फ्रेजर मैकगर्क जैसे प्रतिभाशाली युवाओं को काफी फायदा पहुंच रहा है।  ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मैकगर्क आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनके आउट होते ही दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था और टीम को उस मुकाबले में 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के कोच पोंटिंग मैकगर्क की आतिशी पारी से आश्चर्यचकित हैं।  पोंटिंग ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैकगर्क एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है, लेकिन अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं है। उसे खेल के बहुत सारे पहलुओं में सुधार करना होगा। ऐसे खिलाड़ियों को आईपीएल से सीखना चाहिए क्योंकि यह लंबे समय से दुनिया की सबसे अच्छी घरेलू टी20 लीग है। हैदराबाद के खिलाफ मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 रन बनाए, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि वह उस पारी से सीखे। मैकगर्क को शतक लगाने की जरूरत है, जैसा कि यशस्वी जायसवाल ने किया था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जब बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिलता है तो इसका फायदा उठाना चाहिए। मैच जीतने या हारने में इससे बड़ा असर पड़ता है।

पोंटिंग ने इसके साथ ही युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल की भी बात की जो कुछ मैचों में दिल्ली के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतर रहे हैं। पोंटिंग ने कहा, हमने कुछ मौकों पर पोंटिंग को तीसरे नंबर पर उतरते हुए देखा है। मुझे लगता है कि वह भविष्य का स्टार खिलाड़ी है। पोरेल हर दिन सीखते हैं और वह अपनी ट्रेनिंग से सीख ले रहे हैं। पोरेल खेल के विभिन्न चरणों को समझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *