देवीसौड़ आर्च ब्रिज झुका, भारी वाहनों की आवाजाही बंद नहीं
चिन्यालीसौड। देवीसौड़ आर्च ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही से पुल तीन से चार इंच झुक गया है। बावजूद इसके पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हो रही है। इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष है। उन्होंने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने और सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने की मांग की है। दिचली-गमरी पट्टी को चिन्यालीसौड मुख्यालय से जोड़ने वाले देवीसौड़ आर्च ब्रिज का निर्माण वर्ष 2018 में करीब 53 करोड़ की लागत से हुए था, लेकिन पुल पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से पुल का डामर उखड़ने के साथ पुल तीन चार इंच झुक गया है। वहीं सुरक्षात्मक कार्य नहीं होने से पुल दिनोंदिन खस्ताहाल होता जा है। पुल की भारी वाहन क्षमता 24 टन है, बावजूद इसके पुल पर क्षमता से अधिक लोडेड वाहनों की आवाजाही जारी है, जिससे पुल पर खतरा मंडरा रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रागंड, भाकपा नेता बिशन सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, भाजपा नेता अमित सकलानी, खीमानंद बिजल्वाण, मदन लाल विजल्वाण का कहना है कि पुल पर रसूखदार लोग जबरदस्ती भारी वाहनों को अपने फायदा के लिए चला रहे हैं, जिससे पुल पर खतरा बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र पुल पर भारी वाहनों की रोकथाम नहीं होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, लोनिवि के सहायक अभियंता मोहन चौहान ने बताया कि पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। अब चुनाव खत्म हो गए। दो-तीन दिन बाद पुलिस सहायता लेकर कार्य शुरू किया जाएगा।