बारिश के साथ तेज हवा चलने के आसार,फिलहाल 2 दिन तापमान में बढ़ोतरी
सीकर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही अब सीकर में मौसम साफ रहने लगा है। आज सुबह सीकर में मौसम पूरी तरह साफ रहा। 25 अप्रैल बाद एक बार फिर सीकर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदल सकता है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था। वहीं इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.5 और अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 26 अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। यदि इसका असर प्रभावी रहता है तो सीकर के मौसम में बदलाव आएगा। यहां 26 अप्रैल को बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है।