श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन कराएंः एडीएम
चंपावत। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने समीक्षा की। कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास, बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई, पार्किंग, यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। एडीएम ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को मां पूर्णागिरि के दर्शन आसानी से हों, इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक मार्ग सुव्यवस्थित मार्ग, मार्ग पर लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, आवास, स्वास्थ्य, आदि की व्यवस्था दुरुस्त हों। किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला पंचायत की ओर से बताया गया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए ठूलीगाड़, भैरव मंदिर तथा काली मंदिर के पास टिन शेड और ठूलीगाड़ के पास 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले दो रैन बसेरे बनाए गए हैं।
बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी, सीओ टनकपुर शिव सिंह राणा, पीओ उरेडा चांदनी बंसल, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन टनकपुर पवन मेहरा सहित लोनिवि, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।