अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन, अध्यक्ष बने आयुष
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर आयुष मसीह और सचिव पद पर हिमांशु खंडूरी चुने गए। बुधवार को गठित अर्थशास्त्र विभागीय परिषद में अभिनव गुप्ता को उपाध्यक्ष, विवेक राजभर को कोषाध्यक्ष, शिवम अग्रवाल को सह सचिव नियुक्त किया गया। कक्षा प्रतिनिधि में नेहा नेगी, नैना तिवारी, वर्तिका, कनिष्का, पल्लवी, सृष्टि, आलोक सेमवाल, योगेश कश्यप, सपना, अभिनव सेमवाल सहित प्रत्येक सेमेस्टर से एक छात्र और एक छात्रा को विभागीय परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पांजलि आर्य ने कहा कि अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद का गठन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शिक्षण के साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों का विकास करना है। परिषद के कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक मैंदोला ने बताया कि विभागीय परिषद की ओर से आत्मनिर्भर भारत विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता, विकसित भारत 2047 विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता, भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर व्याख्यान, डिजिटल साक्षरता का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। विवि कुलपति प्रो. एनके जोशी और परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल का विकास होता है। उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।