Tue. Nov 26th, 2024

पिथौरागढ़ और देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में प्रवेश के लिए दो मई से होंगे ट्रायल, पढ़ें पूरी डिटेल

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए दो मई से ट्रायल होंगे। देहरादून स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई के मुताबिक ट्रायल विभिन्न 8 खेल विधाओं में होंगे। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य के मुताबिक कॉलेज में कक्षा 6 के लिए एथलेटिक्स,फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूड़ों के लिए विभिन्न तिथियों में ट्रायल होंगे। जबकि हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फुटबॉल, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, वालीबॉल खेलों के लिए ट्रायल होने हैं। प्रवेश के लिए फार्म जिला खेल कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी ट्रायल तय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से होंगे

निर्धारित चयन स्थल

केंद्र चयन स्थल तिथि
देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर 24 मई
डाकपत्थर यमुना बैराज स्टेडियम डाकपत्थर 23 मई
हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार 22 मई
ऋषिकेश आईडीपीएल मैदान ऋषिकेश 21 मई
नरेंद्र नगर जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर 21 मई

 

ट्रायल का दूसरा चरण

केंद्र जगह तिथि
पुरोला मिनी स्टेडियम पुरोला उत्तरकाशी 13 मई
उत्तरकाशी जिला खेल कार्यालय 14 मई
नई टिहरी घंटाघर स्टेडियम नई टिहरी  15 मई
अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग 16 मई
गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर 17 मई
पौड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम कण्डोलिया पौड़ी 18 मई

पहला चरण

सेंटर जगह तिथि
रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर 2 मई
टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर 3 मई
चंपावत गौरल चौड़ मैदान चंपावत 4 मई
पिथौरागढ़ सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ 5 मई
बागेश्वर राजकीय महाविद्यालय मैदान बागेश्वर 6 मई
अल्मोड़ा  हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम 7 मई
हल्द्वानी   स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी 8 मई
रामनगर राजकीय महाविद्यालय मैदान रामनगर 9 मई
कोटद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार 10 मई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *