Sat. Nov 23rd, 2024

बाक्सिंग रिंग और लॉन टेनिस कोर्ट निर्माण की दो दिन में दें रिपोर्ट

पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने लिंठ्यूड़ा में बहुउद्देशीय निर्माणाधीन मैदान में प्रस्तावित बॉक्सिंग रिंग निर्माण के लिए भू-खंड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मैदान के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बुधवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने बॉक्सिंग रिंग और और लॉन टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और ईई आरडब्ल्यूडी को दो दिन के भीतर सर्वे करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि खेल के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए जमीन की आवश्यकता के अनुसार रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। क्रिकेट, लाॅन टेनिस, बॉक्सिंग रिंग के अलाव बच्चों और खिलाड़ियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने वाहन पार्किंग बनाने के लिए डिजाइन तैयार करने और ईओ राजदेव जायसी को निकट प्राकृतिक जल स्रोत को ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, ईई आरडब्ल्यूडी विनोद कुमार जोशी, एई नीरज ओली, तहसीलदार विजय गोस्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *