बिना अनुमति के बोरिंग कार्य को रोका, दो मशीनें जब्त
बिना अनुमति के बोरिंग कर रही दो मशीनों को नगर निगम ने जब्त करते हुए कार्य को रुकवा दिया। निगम प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की सुबह नगर निगम के अधिकारियों को सूचना मिली कि निगम कार्यालय के ठीक सामने वाली गली में बिना अनुमति के मशीनें लगाकर बोरिंग का काम किया जा रहा है। सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। जहां गली में दो भारी भरकम मशीनों से जमीन में ड्रिल कर खुदाई की जा रही थी। सड़क की खुदाई कर कई फीट अंदर तक बोरिंग के पाइप भी डाल दिए गए थे। टीम की ओर से मशीन ऑपरेटर और मौके पर मौजूद श्रमिकों से सरकारी जमीन पर बोरिंग लगाने की अनुमति के संबंध में पूछताछ की। लेकिन कोई भी अनुमति नहीं दिखा सका। जिसके बाद टीम ने दोनों मशीनों को बंद करवा दिया और कब्जे में लेकर नगर निगम कार्यालय में खड़ा करवा दिया। निगम प्रशासन ने मशीनों को जब्त कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने बिना अनुमति के बोरिंग के कार्य को रुकवा दिया है। बोरिंग कर रही दो मशीनों को जब्त किया है। मामले की जांच कर बिना अनुमति के बोरिंग कराने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – रमेश रावत, सहायक नगर आयुक्त