बीडी पांडे परिसर में बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण शुरू
बागेश्वर। बागेश्वर के पंडित बीडी पांडेय परिसर में बालिका छात्रावास और आईटी लैब का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए छह करोड़ तैंतालिस लाख सत्तावन हजार की रकम स्वीकृत है। बालिका छात्रावास में 51 बेड की क्षमता होगी और आईटी लैब 32 विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार बनाई जा रही है। आईटी लैब का निर्माण कार्य 45 प्रतिशत और बालिका छात्रावास का निर्माण 15 प्रतिशत हो गया है। परिसर में बालिका छात्रावास बनने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। दूरदराज से पढ़ने आने वाली बालिकाएं कम खर्च में पढ़ाई कर सकेंगी। इससे पहले भी बागेश्वर महाविद्यालय में भी बालिका छात्रावास बनाया गया था, लेकिन छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण छात्रावास में एक भी बालिका ने पंजीकरण नहीं कराया। नए बालिका छात्रावास के बनने के परिसर में दूरदराज से आकर पढ़ रही बालिकाओं को उम्मीद है कि उन्हें कमरा के किराये, बिजली,पानी के बिल की बचत होगी। परिसर में ही कमरा होने से उनके आने-जाने का समय भी बचेगा जिसे वह पढ़ाई में लगा सकती हैं। निर्माण कार्य 26 मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है
बालिका छात्रावास और आईटी लैब का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूर्ण करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
केतन पंत, कनिष्ठ अभियंता, उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी परिषद)