Sat. Nov 23rd, 2024

लालकुआं टू आनंद विहार एक्सप्रेस में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

लालकुआं। लालकुंआ-आनंद विहार एक्सप्रेस (15059/15060) में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने 30 अप्रैल से कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जीएसएलआरडी के दो कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 3, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 4, वातानुकूलित कुर्सीयान का एक और साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने दी। लालकुआं। रेलवे प्रशासन ने गर्मी के सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए टनकपुर-मथुरा जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। यह गाड़ी टनकपुर और मथुरा जंक्शन से 30 अप्रैल से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी का मार्ग और ठहराव पूर्ववत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *