सीड प्लांट में खरीदे गए गेहूं स्टाॅक में मिला अंतर
बाजपुर। उत्तराखंड मंडी परिषद की महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट ने राजस्व, मंडी, बीज प्रमाणीकरण की संयुक्त टीम के साथ सीड्स प्लांट और फ्लोर मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीड्स प्लांट पर खरीदे गए गेहूं के स्टाॅक में अंतर मिला। महाप्रबंधक ने बीज प्रमाणीकरण के अधिकारियों से गेहूं खरीद करने वाले सीड्स प्लांट सहित अन्य संस्थाओं का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।
बुधवार को मंडी परिषद की महाप्रबंधक वितरण निर्मला बिष्ट ने टीम के साथ गांव नंदपुर नरका टोपा स्थित एक फ्लोर मिल पर छापा मारा। इस दौरान गेहूं खरीद सही पाई। लेकिन खरीदे गए गेहूं का रिकार्ड भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया था। इस पर फ्लोर मिल संचालक को हिदायत दी गई।
बताते हैं कि टीम के पहुंचने पर फ्लोर मिल संचालक प्रतिष्ठान से खिसक गया था। उसके बाद टीम ने भौना रोड स्थित एक सीड्स प्लांट पर छापा मारा। इस दौरान भौतिक सत्यापन में खरीदे गए गेहूं के स्टाॅक में अंतर मिला। गेहूं के चट्टों पर स्टैब कार्ड नहीं मिले। टीम में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा, बीज प्रमाणीकरण के प्रभारी बलकार सिंह, एसएमआई चंद्रमोहन टोलिया, मंडी सचिव कैलाश चंद शर्मा, मनोज मनराल, रमेश चंद शामिल रहे।